पंडरिया माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

पंडरिया माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन पुष्पांजलि दी और शिक्षकों से आशीर्वाद लिए।विद्यालय के प्रधानपाठक विजय कुमार चंदेल ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारी सफलता के नींव में एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती है । बिना उनकी प्रेरणा के किसी भी ऊंचाई तक पहुंचना असंभव है अपने जीवन के लिए हम माता-पिता की ऋणी होते हैं लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम अपने शिक्षक के ऋणी होते हैं । सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जितना कहा जाए कम है वह एक दार्शनिक व महान शिक्षक भी थे और भारत के दूसरे राष्ट्रपति भी । विद्यार्थी उनका बहुत सम्मान करते थे और साल 1954 में उन्हें भारत सरकार ने देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा था । उनको आभार व्यक्त करने और उनके प्रति सम्मान जताने के रूप में ही हर साल 5 सितंबर यानी उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । पहले टीचर्स डे साल 1965 में मनाया गया था इस अवसर पर शिक्षक शेख लतीफ ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षक समाज के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया । और एक नई दिशा दी हमें उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए। छात्रों ने भाषण ,गीत,कविता प्रस्तुत किए व केक काटकर व अपने गुरुजनों को पुष्पगुच्छ,पेन,ग्रीटिंग देकर आशीर्वाद प्राप्त किए।इस अवसर पर शिक्षक रामायण प्रसाद ओग्रे मौजूद रहे ।