10वी एवम् 12वी ओपन परीक्षार्थियों को निः शुल्क तैयारी करा रहे हैं शिक्षक

10वी एवम् 12वी ओपन परीक्षार्थियों को निः शुल्क तैयारी करा रहे हैं शिक्षक

पंडरिया- वर्तमान में दसवीं और बारहवीं ओपन की परीक्षा चल रही है। पंडरिया ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू ऐसे शिक्षक है, जो परीक्षा के दौरान शाला त्यागी एवम अप्रवेशी बच्चे जो किन्ही कारण वस स्कूलों में पढ़ाई नहीं कर पाते है। ऐसे विद्यार्थियो को ओपन परीक्षा का परीक्षा फॉर्म भरवाकर परीक्षा के दौरान होने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में अवगत करा रहे हैं। उनके द्वारा विगत 10 वर्षो से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका फायदा भी बच्चों को हो रहा है।
इससे बच्चे भी खुश है। वर्तमान में शिक्षक ओपन परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के घर घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है। ताकि बच्चो को परीक्षा दिलाने में आसानी हो। प्रभारी प्राचार्य संतोष साहू बताते है कि शाला त्यागी एवम कामकाजी,पलायन करने वाले परिवार के बच्चो को शिक्षा की मूलधारा में जोड़ने के लिए ओपन परीक्षा दिलाने के लिए प्रेरित करते हैं। परीक्षा के समय बच्चो को विषय वस्तु के अलावा महत्व पूर्ण प्रश्नों को पहले तैयारी कराई जाती है।
गरीब बच्चों को ओपन परीक्षा के लिए आर्थिक मदद भी करते हैं। अब तक 100 से अधिक बच्चो को ओपन परीक्षा के माध्यम से परीक्षा दिलाकर शिक्षा की मूल धारा मे जोड़ने का प्रयास किया गया है। इस अनुकरणीय कार्य के लिए व्याख्याता योगेश कुमार गुरु दीवान, ज्योति ध्रुव , सीएसी एस पी डडसेना,प्रधानपाठक बी आर बांधकर, पवन कुमार चांदसे, पलटन राम पटेल , पालकगण सरपंच,पंचगण,जनप्रतिनिधि , ग्रामीण जनो ने हर्ष व्यक्त किया है l