पैसेंजर बस वाले ड्रायवर की भूमिका में शिक्षक होता है. विप्लव साहू



खैरागढ़ : खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम कांचरी में स्कूल वार्षिकोत्सव मनाया गया. प्राथमिक स्कूल माध्यमिक स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त आयोजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायय विप्लव साहू, अध्यक्षता ग्राम के सरपंच हेमकल्याणी तोड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में डाइट खैरागढ़ व्याख्याता कृष्ण कुमार वर्मा, प्रेम यादव, गांव के उपसरपंच और समस्त पंचगण रहे.
विप्लव साहू ने कहा कि क्षमता के साथ परफेक्ट काम करना ही राष्ट्रवाद है. पालक का दायित्व छोटो के प्रति कर्तव्य, छात्रों का दायित्व अध्ययन तथा व्यक्तित्व विकास और शिक्षक का दायित्व अपने कर्तव्य के साथ सैलरी की इज्जत करते हुए ईमानदारी से अध्यापन कार्य करें. स्कूल रूपी बस को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने वाले ड्रायवर की महत्वपूर्ण भूमिका में शिक्षक होता है.
कार्यक्रम में श्रेष्ठ पालक, श्रेष्ठ शिक्षक, पर्यावरण संरक्षक, डाइट के प्रशिक्षु शिक्षक को स्थानीय स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया. अवसर पर शिक्षक देवेंद्र यादव मोरेश्वर वर्मा, इस अवसर पर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में उच्च प्रदर्शन के लिए क्रमशः दो और चार बार शामिल हुई नम्रता वर्मा और उनकी बहन पायल वर्मा और अन्य शिक्षक साथी और बड़ी संख्या में ग्राम-अंचल के निवासी शामिल हुए।