ChhattisgarhINDIAखास-खबर
शिक्षक विदाई सह स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
दिनांक 23/07/2025// संकुल केंद्र बकरकट्टा और कुम्हरवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में हाई स्कूल कुम्हरवाड़ा में शिक्षक विदाई सह स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुम्हरवाड़ा के सरपंच पति चिंता राम मेरावी, एसएमडीसी के अध्यक्ष दीनू दास मानिकपुरी, दोनों संकुलों के संकुल प्राचार्य और संकुल शैक्षिक समन्वयक सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
- मुख्य अतिथि : कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती सुशीला बघेल जी रहीं, जिन्होंने शिक्षा विभाग में 40 वर्षों तक सेवा दी और 30/06/2025 को सेवानिवृत्त हुईं।
- विदाई और सम्मान : सभी शिक्षकों ने श्रीमती सुशीला बघेल जी को नम आंखों से विदाई दी और उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना की।
- युक्तियुक्तकरण के तहत पदांकित शिक्षकों को विदाई : जिन शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण के तहत अन्य शालाओं में पदांकित किया गया था, उन्हें भी सादर विदाई दी गई। इनमें टीकाराम देशमुख, हेमशंकर पटेल, छत्रपाल यादव और श्रीमती प्रेमलता जोशी शामिल हैं।
- नए शिक्षकों का स्वागत : युक्तियुक्तकरण से संकुलों में आए नए शिक्षकों का स्वागत किया गया। इनमें रघुनंदन मरावी, देवलाल वर्मा, खिलेंद्र साहू, जंगलू राम अहिरवार शामिल हैं।
कार्यक्रम का महत्व:
इस शिक्षक विदाई सह स्वागत सम्मान समारोह ने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया। यह कार्यक्रम शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच था।