ChhattisgarhKabirdham
शिक्षिका ने अपने जन्मदिन पर छात्रों को पेन व कापी वितरण किया

शिक्षिका ने अपने जन्मदिन पर छात्रों को पेन व कापी वितरण किया

ग्राम केशलीग़ोड़न में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती लता चाँदसे ने अपने जन्मदिन पर 110 बच्चों को पेन कापी व हेयर बेल्ट का वितरण किया । उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा की हमारा जन्म तभी सार्थक है जब हम दूसरों के लिये कुछ करते है हमेशा हमें अपने आसपास के ज़रूरत मंद लोगों का मदद करना चाहिये अपने विद्यालय के बच्चों को एक बेहतर नागरिक बनकर देश व समाज के लिये नेक कार्य के लिये प्रेरित किया और बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षिका के जन्मदिवस पर ख़ुशी जताई इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक श्री शिवकुमार बंजारे व शिक्षिक श्री सत्येंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे व उन्होंने श्रीमती लता चाँदसे के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।