शिक्षक भरत डोरे इनोवेटिव टीचर अवार्ड 2024 से हुए सम्मानित
पंडरिया – भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक जन्म जयंती महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन 2 अप्रैल 2024 मंगलवार को मंडी प्रांगण, मंगल भवन भाटापारा में आयोजित किया गया। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट 75 शिक्षको का चयन किया गया जिसमे कबीरधाम जिले के शिक्षक भरत कुमार डोरे सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा भी शामिल रहे। विदित हो की राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों में पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। शिक्षक पहले से अपने जिले में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाने जाते है।
शासन द्वारा पंजीकृत संस्था श्री चिन्मय सागर चेरिटेबल ट्रस्ट भाटापारा व श्री 1008 भगवान आदिनाथ नवग्रह पांचबालयति दिगंबर जैन मंदिर भाटापारा द्वारा शिक्षक भरत कुमार डोरे को समाज में नशामुक्ति अभियान चलाने, मतदाता जागरूकता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का सफल क्रियान्वयन। असहाय बच्चों की मदद करने और शिक्षा के क्षेत्र में विभिन प्रकार के नवाचार व उत्कृष्ट कार्य के लिए इनोवेटिव टीटर अवार्ड 2024 से जैन समाज के श्री प्रकाश मोदी सुमनलता जैन अभिषेक मोदी, आदि के हाथो प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्य भर से आए शिक्षक,शिक्षिकाए व जैन समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। शिक्षक के सम्मानित होने पर साथी शिक्षको ने बधाई व शुभकामनाएं ज्ञापित किए