
कुई-कुकदुर- दिनांक 15/09/2023 दिन शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेऊर में कक्षा 10 वीं और 12 वीं में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं अन्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान किया गया और छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में कृष्णा पुसाम जनपद सदस्य, अशोक मरावी, नानुक गढ़ेवाल पुर्व सरपंच पोलमी,अनिल बोरिया राजीव युवा मितान क्लब नेऊर, हरीश मुराली और स्कूल के प्राचार्य बामदेव राज राजेश ठाकुर सहित सभी स्टाफ और सभी बच्चों के द्वारा यह कार्यक्रम सफल हुआ।।
