Entertainment
Talaash Ek Sitaare Ki: सलमान से दोस्ती के बाद कैसे चमका मोहनीश बहल की किस्मत का सितारा, फिर क्यों किया बॉलीवुड से किनारा?

इंडिया टीवी के खास शो ‘तलाश एक सितारे की’ में इस बार मुलाकात मोहनीश बहल से हुई है। सलमान खान के संग अपनी दोस्ती के लिए खास तौर पर जानें जाने वाले मोहनीश बहल अपनी शुरुआती फिल्मों में विलेन का शानदार किरदार निभाते थे।