रात के अंधेरे में सन्नाटे का फायदा उठाते हुए खेत के बीच टेंट लगाकर खेल रहे थे जुआ,रंगे हाथों पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा

रात के अंधेरे में सन्नाटे का फायदा उठाते हुए खेत के बीच टेंट लगाकर खेल रहे थे जुआ,रंगे हाथों पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा
जुआ खेलते जुआरियों को रंगे हाथों पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा।
रात के अंधेरे में सन्नाटे का फायदा उठाते हुए खेत के बीच टेंट लगाकर खेल रहे थे जुआ।
पुलिस ने की रेड कार्यवाही जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 22600/-रूपये व 52 पत्ती तास जब्त।
04 सटोरियों को रंगे हाथों 04 नग सट्टा पट्टी व नगदी रकम 1570/ रूपये, के साथ किया गया गिरफ्तार।

AP न्यूज़: कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में महिला एवं बालक/बालिकाओं से संबंधी अपराध तथा जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध गांजा परिवहन पर अंकुश लगाकर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक श्री मुकेश यादव के द्वारा लगातार अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है, साथ ही क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी बढ़ाकर लगातार कार्यवाही की मुहिम चलाई जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक- 04-04-2022 को पंडरिया क्षेत्र के सुनसान खेत के बीच में टेंट पर जुए का फड लगाकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जुआ खेल रहे हैं कि सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पंडरिया पुलिस टीम के द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया, पुलिस टीम को देख कर जुआ खेल रहे आरोपियों के द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ जुआरी भाग निकले तथा 04 जुआरियों को पुलिस टीम के द्वारा धर दबोचा गया जिसमें 01.अशोक बंजारे पिता रतन बंजारे उम्र 40 साल साकिन घोघरापारा पंडरिया, 02. सत्यप्रकाश टण्डन पिता धीरेन्द्र टंडन उम्र 20 साल साकिन बाजार खाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली, 03. धनंजय भारतेंदु पिता पल्टू भारतेंदु उम्र 42 साल साकिन घोघ्रापारा पंडरिया, 04. सुरेंद्र साहू उम्र 43 साल साकिन झाल थाना नवागढ जिला बेमेतरा को मौके पर नगदी रकम 22600/-रूपये व 52 पत्ती तास के साथ जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा गया। जिनके विरुद्ध थाना पंडरिया में 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। सटोरियों पर कार्यवाही चार अलग अलग स्थानो पर अवैध धन अर्जित करने की मंशा से अंको पर रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खेलाते चार आरोपियों को पकड़ा गया जिसमें (1) विकास सोनी पिता बद्री सोनी उम्र 34 साल साकिन बैरासीन चौक पंडरिया से नगदी 300/ रूपये एक नग सट्टा पट्टी 01 डाटपेन। (2) सूरज शर्मा पिता मोटू राव उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 10 बैरासीन चौक पंडरिया से नगदी रकम 430/ रूपये एक नग सट्टा पट्टी 01 डाटपेन, (3)देवा धुलिया पिता रामजी धुलिया उम्र 20 वर्ष के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रक़म 360/ रुपये,(4) सुनील धुलिया पिता संतोष धुलिया उम्र 30 वर्ष के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 480/ रुपये, कुल-1570 रुपये को जप्त कर 4क सार्व. धुत अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना पंडरिया प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।