पंडरिया कुकदूर: हाई स्कूल पोलमी में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह।
भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार 1 से 15 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों का भागीदारी सुनिश्चित होता है।
इसी तारतम्य में हायर सेकेण्डरी स्कूल पोलमी में भी स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत संस्था के प्राचार्य मो.फिरोज खान नेतृत्व एवं शिक्षक राकेश सोनी के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया छात्र छात्राओं के द्वारा रंगोली, पेंटिंग स्वच्छता संदेश से संबंधित ड्राईंग, पेंटिंग, स्लोगन, कचरा पेटी इत्यादि बनाया गया। स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन आयोजित किया गया। साथ ही बाजार स्थल पोलमी में फैले हुए प्लास्टिक कचरा इत्यादि को छात्र छात्राओं के द्वारा सामूहिक श्रमदान कर सफाई किया गया। इसमें विशेष सहयोग देने वालों छात्र छात्राओं को संस्था की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक रामप्यारे पेंद्रो,सरोज कुमार मुराली,भीषम कृषे, लोकेश परस्ते का विशेष सहयोग रहा। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनराखन शिव ने छात्रों को बधाई प्रेषित किया है।