स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश के लिए 30अप्रैल तक कर सकते है आवेदन


गंडई। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी शासकीय अंग्रेजी विद्यालयों में दाखिले के लिए प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू होने जा रही है। पांच से 30 अप्रैल तक स्कूलों में रिक्त सीटों के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे और आवेदन अधिक होने की स्थिति में प्रबंधन का निर्णय सर्वमान्य होगा। गौरतलब है कि इन स्कूलों में दाखिले के लिए भारी मारामारी रहती है। इन स्कूलों में कोई फीस नहीं है और सुविधाएं अत्याधुनिक हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने दाखिले की प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी करके गाइडलाइन भी तय की है।
स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गंडई में सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न कक्षाओ में छात्र छात्राओं के प्रवेश हेतु ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उक्त जानकारी अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक /स्व. आ. अ.मा /2022-23/502 नवा रायपुर दिनांक 31/03/2022 के अनुसार स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गंडई में सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न कक्षाओं में छात्र छात्राओ के प्रवेश हेतु आनलाईन /आफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है ।
आवेदन संबंधित विवरण निम्नानुसार है –
आनलाईन आवेदन करने की तिथि – 05 अप्रैल 2022 से 30अप्रैल 2022
आफलाइन आवेदन हेतु लिंक Http://cgschool.in/saem/studentadmission/studentadmission.aspx
नियम एवं शर्तें
कक्षा 1 ली में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 31 मई 2022 की स्थिति में 05 वर्ष 06 माह से 06 माह के मध्य होनी चाहिए।
कक्षा 1ली को छोड़कर शेष कक्षाओं में प्रवेश हेतु अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण विद्यार्थी को प्राथमिकता दी जावेगी ।