ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
सुषमा बघेल बनी जनपद पंचायत कवर्धा अध्यक्ष


कवर्धा, जिला पंचायत कबीरधाम अंतर्गत जनपद पंचायत कवर्धा अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित था जिसमें आज सुषमा बघेल निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।

घोषणा होते ही समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर उमड़ पड़ी।


