राज्य के प्रथम माली प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार
राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना से ग्रामीण युवाओं को मिलेगा रोजगार
कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

खैरागढ़, 29 अगस्त 2025//
जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर विकासखण्ड छुईखदान के ग्राम घोटा, ग्राम पंचायत गेरूखदान स्थित रिक्त सी.आर.पी.एफ. कैम्प में “राष्ट्रीय बागवानी मिशन” के तहत राज्य का पहला माली प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया गया है। यह प्रयास कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के नेतृत्व में अधोसंरचना विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं सीईओ जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल ने प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए प्रशिक्षणार्थियों से सीधे संवाद किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी रविन्द्र कुमार मेहरा ने बताया कि शहरीकरण के दौर में सौंदर्यीकरण, गृहवाटिका, फल-फूल व भूदृश्य रखरखाव हेतु कुशल माली की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में पहली बार यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण में शामिल विषय

प्रशिक्षणार्थियों को फल-फूलों के फूलने का समय, वानस्पतिक प्रवर्धन विधियाँ, रोग-व्याधियों की पहचान व नियंत्रण, नर्सरी प्रबंधन, जैविक खाद एवं कीटनाशक निर्माण जैसे विषय प्रायोगिक ढंग से सिखाए जा रहे हैं। साथ ही संरक्षित खेती की विधि से असामयिक फल-फूल और सब्जी उत्पादन की तकनीक भी बताई जा रही है।
कलेक्टर के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने निर्देश दिए कि स्थानीय मौसम की अनुकूलता को ध्यान में रखकर ऐसे फल वृक्ष लगाए जाएँ जिनका उत्पादन न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि अन्य राज्यों में भी निर्यात हो सके। उन्होंने फल प्रसंस्करण व नर्सरी विकास हेतु ठोस योजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया कि
नर्सरी विकास के लिए मनरेगा से आवश्यक राशि उपलब्ध कराने हेतु त्वरित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जाए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गेरूखदान के सरपंच-पंच, उद्यानिकी विभाग की सहायक संचालक सुश्री स्नेहलता सिन्हा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।