सूरजपुर//- युवा कांग्रेस जिला कार्यकारणी सदस्य चन्दन गुप्ता ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन आदितेश्वर शरण सिंह देव से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के संबंध में किया चर्चा।
सरगुजा पैलेस कट्टर समर्थक युवा कांग्रेस जिला कार्यकारणी सदस्य चन्दन गुप्ता ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन आदितेश्वर शरण सिंह देव से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के संबंध में चर्चा किया विदित हो की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी किया था जिस पर नर्सिंग के छात्रों द्वारा आवेदन भरा गया था। जिस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा मेरिट सूची जारी किया गया था जिस पर प्राप्तांक पूर्णांक में गड़बड़ी कहकर कुछ छात्र छात्राएं स्वास्थ मंत्री के बंगले एवं कुछ छात्र छात्राओं ने परीक्षा केंद्र के बाहर विरोध किया था। लेकिन फिर भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा परीक्षा आयोजित करा कर सूची निकालकर कर दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचना जारी कर दिया गया जिस पर कुछ छात्र छात्राओं का अनुरोध था की भर्ती पर रोक लगा कर नए सिरे से प्रक्रिया कराई जाए इस संबंध में आज युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारणी सदस्य चन्दन गुप्ता ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन आदितेश्वर शरण सिंह देव से फोन पर चर्चा किया इस संबंध में आदि बाबा ने बताया कि कल दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी और कल शाम तक रिपोर्ट इग्नू को भेजना है इसलिए प्रक्रिया थोड़ी तेज की गई है अक्टूबर में इनका छः माह का कोर्स प्रारंभ हो जाएगा छात्र छात्राएं अपना दस्तावेज सत्यापन अपने-अपने जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास करा सकते हैं। और रही बात जिनका भी प्राप्तांक पूर्णांक गलत प्रविष्ट हुआ है या जानबूझकर गलत प्रविष्ट किए हैं उन सब को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।और रही बात सबको मौका देने की तो यह हम बखूबी कर रहे हैं अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में जिनके सिलेबस में कम्युनिटी हेल्थ का कोर्स है उनको ही सिर्फ मौका दे रहे हैं लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ में सभी को मौका मिल रहा है।पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में भी सिर्फ कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट कोर्स वालों को ही लिया गया था जिस पर चन्दन गुप्ता ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंह देव से आग्रह किया था की जो लोग पहले 2015 16 17 18 19 में पढ़ाई किए हैं वह इस भर्ती से वंचित रह जाएंगे जिस पर श्री सिंह देव ने आश्वासन दिया था कि अगले बार सभी को मौका मिलेगा और इस पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा केंद्र सरकार को आग्रह किया गया और इसका परिणाम है कि सभी को अवसर मिल रहा है एवं छः माह का कोर्स सिर्फ छत्तीसगढ़ में कराया जा रहा है। रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन आदितेश्वर शरण सिंह देव ने कहा की जीएनएम के छात्रों को भी सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों में भर्ती का मौका दिया जा रहा है जो की खुशी की बात है छत्तीसगढ़ की तुलना अन्य राज्यों में जीएनएम को मौका ही नहीं मिल रहा है।जिस पर युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारणी सदस्य चन्दन गुप्ता ने आदि बाबा का आभार जताया और छात्रों को उनकी बातों से अवगत कराया और भर्ती में कोई भी समस्या आती है तो सूचित करने कहा और जो भी संभव हो हर संभव मदद करने को कहा।इन सब जानकारियों को सुनकर समझकर काफी छात्र छात्राएं सहज महसूस कर रहे हैं।