सूरजपुर/प्रतापपुर:भारतीय कांग्रेस कमेटी आदेशानुसार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम पदार्थ के उत्पादों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया ।

सूरजपुर/प्रतापपुर//- भारतीय कांग्रेस कमेटी आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री व प्रतापपुर विधायक माननीय डॉक्टर प्रेमसाय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार सिंहदेव के निर्देशानुसार जोन प्रभारी शिवपाल कुशवाहा के नेतृत्व मे आज दिनांक 11 जून 2021 (शुक्रवार) को प्रातः 11:00 से दोपहर 12.00 तक भैसामुडा के पेट्रोल पंप में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम पदार्थ के उत्पादों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया ।

↪️ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जोन प्रभारी शिवपाल कुशवाहा युवा काँग्रेस विधानसभा संयोजक हरि कुशवाहा, सेक्टर प्रभारी विजय नारायण कुशवाहा उमेश राजवाड़े अब्दुल मस्जिद,मदन केसरवानी, प्रेमचंद कुशवाहा जाहीद अंसारी, अमरजीत सिंह, ठाकुर दयाल सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।