ChhattisgarhSurajpurखास-खबर

सूरजपुर:यहाँ के स्कूल-कॉलेज में कोई छेड़छाड़ करे तो खैर नहीं, ‘जूडो-कराटे वाली महिलाएं’ ऑन स्पॉट पहुंचकर मनचलों को मजा चखा देतीं हैं…

यहाँ के स्कूल-कॉलेज में कोई छेड़छाड़ करे तो खैर नहीं, जूडो-कराटे वाली महिलाएं ऑन स्पॉट पहुंचकर मनचलों को मजा चखा देतीं हैं...

नीली वर्दी में बाइक से गश्त लगाती ये महिलाएं. यह आम महिलाएं नहीं यह सूरजपुर की महिला पुलिस है. जिन्हें नाम दिया गया है टीम रक्षक, 12 सदस्यीय यह टीम लगातार दिन भर स्कूल- कॉलेज के आसपास पेट्रोलिंग करती हैं.

सूरजपुर. सूरजपुर में अब मनचलों की खैर नहीं है. इन मनचलों को सबक सिखाने के लिए सूरजपुर पुलिस ने टीम रक्षक का गठन किया है. क्या है यह टीम रक्षक और रोड छाप मजनू पर कैसे कहर बनकर बरस रही है यह महिलाओं की टीम.

नीली वर्दी में बाइक से गश्त लगाती ये महिलाएं. यह आम महिलाएं नहीं यह सूरजपुर की महिला पुलिस है. जिन्हें नाम दिया गया है टीम रक्षक, 12 सदस्यीय यह टीम लगातार दिन भर स्कूल- कॉलेज के आसपास पेट्रोलिंग करती हैं. 

यदि कोई मनचला लड़कियों को छेड़ता है, तो यह टीम पहले उन मनचलों को सबक सिखाती हैं. फिर स्थानीय पुलिस थाने में को सौंप देती हैं. इस टीम की सभी 12 सदस्य को जूडो-कराटे सहित कई तरह की ट्रेनिंग दी गई है. इस टीम रक्षक का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के साथ हो रहे छेड़छाड़ और महिला अपराधों में कमी लाना है.

जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेजों में एक हेल्प लाइन नंबर भी दिया गया है. जिस में कभी भी जरूरत पड़ने पर इन्हें फोन किया जा सकता है. आगे चलकर इस टीम को डायल 100 और डायल 112 से भी जोड़ने की प्लानिंग है.

टीम रक्षक जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों में जाकर छात्राओं से मिल रही हैं और उन्हें मोटिवेट करने के साथ उनके सुरक्षा के लिए जागरूक कर रही हैं. इस टीम रक्षक को छात्राओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है और वह खुलकर अपनी समस्या इनको बता पा रही हैं.

टीम रक्षक को अपने बीच पाकर स्कूल और कॉलेज की लड़कियां भी काफी उत्साहित दिख रही हैं. छात्राओं के अनुसार अक्सर स्कूल आते-जाते समय उन्हें रोड छाप मजनुओं के छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता था, लेकिन डर और शर्म की वजह से वह किसी से यह बातें नहीं बता पाती थीं. लेकिन टीम रक्षक में सभी महिलाएं होने की वजह से भी छात्राओं को इनसे अपनी समस्या बताने में सहूलियत होती है. सूरजपुर में महिला अपराध एवं छेड़छाड़ के मामलों में कमी लाने के लिए टीम रक्षक का गठन किया गया है. निश्चित ही सूरजपुर पुलिस की यह एक सार्थक पहल है. जिसका सभी तारीफ कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page