सूरजपुर: कलेक्टर ने व्यापारियों को दी चेतावनी…कहा- लापरवाही नहीं थमी तो मजबूरन करना पड़ेगा लॉकडाउन

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रसार को देखतें हुए आज कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न व्यापारिक संगठनों, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर मौजूदा हालात के बारे में अवगत कराया।

सूरजपुर : जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रसार को देखतें हुए आज कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न व्यापारिक संगठनों, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर मौजूदा हालात के बारे में अवगत कराया। उन्होंने आज पुनः सभी से अपील करतें हुए कहा की जिले के सभी व्यापारी संगठनों से कोविड वैक्सिनेशन एवं कोविड टेस्टिंग दोनों अभियान में पूरा सहयोग जिला प्रशासन को करें। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सख्त चेतावनी देते हुए दो टूक कहा कि लगातार चेतावानी के बाद भी व्यापारियो द्वारा कोरोना के गाइडलाइंस जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता, सेनेटाईजर का सतत उपयोग के नियमों का पालन बाजारों में नहीं किया जा रहा है, जिससे जिलें में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रहीं है। अगर आने वाले दिनों में यही स्थिति रहीं तो हमें मजबूरन लॉकडॉउन के तरफ बढ़ना पड़ेगा, इसलिए पुनः ऐसी स्थिती निर्मित न हो इसके लिए हमारे और समाज की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कोविड गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आगे चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से कहा कि मास्क की अनिवार्यता को लेकर आप सभी एक मुहिम की तरह इस अभियान को चलाये। बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को समान ना देवें, पहले मास्क खरीदो फिर समान, खरीदने के लिए कहे उन्होनें सभी दुकानों में मास्क रखने के भी निर्देश दिए है। इस दौरान व्यापारी संगठनों के सदस्यों द्वारा भी सकारात्मक सुझाव प्राप्त हुए है तथा सभी व्यापारियों ने कोविड 19 के नियमों को पालन करने की बात कहीं है। कलेक्टर ने नागरिको से अनावश्यक बाहर न निकलने अपील की है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बैठक में उपस्थित व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों को जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है, वे अनिवार्य रूप से वैक्सिनेशन कराएं। साथ ही अपने परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने कहा। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार नंदजी पांडे सभी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।