भूपेश की बजट सर्वहिताय एवं विकास को चमुखी गति देने वाला-सूरज चंन्दाकर

भूपेश की बजट सर्वहिताय एवं विकास को चमुखी गति देने वाला –सूरज चंन्दाकर

AP न्यूज़ दामापुर , मिडिया प्रभारी सूरज चंन्दाकर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भूपेंश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा की 2022-23 का बजट आमजनों को ध्यान मे रख कर लाया गया है जिससे आज हर वर्ग इस बजट से लाभान्वित होगा। किसान,जवान,युवाओ के साथ इस बजट में कर्मचारियों के हित वाले निर्णय लिये गए है जिससे आज कर्मचारियों के परिवारों के चेहरे पर खुशियां बिखेरे हुए है।
आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था को देखते हुए इस बजट में ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को लाभ पहुचाने का काम किया है इस बजट में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को वार्षिक सहायता देने का काम किया है तो वही इस बजट में होनहार युवाओ के लिए राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओ के प्रतिभा को निखारने उन्हें आगे बढ़ाने के बड़ा कदम है ग्राम पंचायतो को ओर भी अधिक आत्मनिर्भर बनाने रेत खदानों का संचालन पंचायतों को अधिकार दिया है जिससे पंचायतों को मजबूत मिलेगी। प्रदेश सचिव कांग्रेस सूरज चंन्दाकर ने कहा कि शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार लगातार गंभीर रही है इसी का नतीजा है कि बजट में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल के साथ अब स्वामी आत्मानन्द हिंदी मीडियम की शुरुवात करने का फैसला ली है। आमजनों को राहत देते हुए मोर जमीन मोर मकान तथा मोर मकान मोर चिन्हारी को बजट में शामिल किया गया है जिससे शहर के निर्धन परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 50 करोड़ की राशि का नगर निगम के अलावा अब पलिका पंचायत की जनता को इसका सीधा लाभ होगा।सुरज चंद्राकर ने कहा कि कर्मचारियों की सबसे पुरानी मांग पुरानी पेंशन को लागू करते हुए मुख्यमंत्री हमर दाऊ श्री भुपेश बघेल जी ने बड़ा फैसला किया है आज इस बजट से कमर्चारी वर्ग बड़ा खुश है छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने गांव,शहर, ग्राम पंचायत की जनता के मांग अनुरूप विधायको, जिला पंचायत के निधि में बढ़ोतरी की है जिससे कि विकास अब दोगुने रफ्तार से हो पाएगा वही मंहगाई को देखते हुए सरपंच,जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्षो का मानदेय में वृद्धि कर काफी हद तक जनप्रतिनिधियों को राहत दी है।