पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जिलेवासियों से किया शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील, शांति भंग करने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही


कवर्धा। कवर्धा नगर के लोहारा नाका चौक में कल हुए विवाद के मद्देनजर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं धारा- 144 का पालन करने की अपील जिलेवासियों से की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से शासन प्रशासन को सहयोग करने एवं किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आने, अफवाहों से बचने, फेक वीडियो, फेक फोटो, या किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट जिससे किसी भी धार्मिक का आस्था या व्यक्ति की छवि धूमिल हो सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने से बचने, जिले के किसी भी स्थान में भीड़ इकट्ठा ना करने शांति व्यवस्था बनाए रखने, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी जवानों का सहयोग करने की अपील किया गया है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।
