ChhattisgarhKabirdham
सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिर दिखाया अपना प्रतिभा

सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिर दिखाया अपना प्रतिभा
पंडरिया: नवोदय चयन परीक्षा में नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर अपना जौहर दिखाया है।जैसे कि आप लोगों को पता है हर साल सनराइज पब्लिक स्कूल से चार से छह बच्चों का नवोदय में चयन होता है ,इस साल भी नवोदय चयन परीक्षा में चार बच्चों ने बाजी मारी है ।जिनका नाम पिरयांशु टंडन ,प्रियांशी कुशले, गीतिका कश्यप एवं जया जांगड़े ।
ज्ञात हो कि इस वर्ष कवर्धा जिले के नवोदय में कुल 11554 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें दूसरा, तीसरा ,चौथा एवं तेरहवा रैंक सनराइज के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ है।विद्यालय के प्राचार्य श्री डीके गिरि, मैनेजमेंट एवं सभी शिक्षक गण के तरफ से इन बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।