कवर्धा:- ग्रामीणों के अनेकों समस्या को लेके ग्राम बांगर ग्राम पंचायत सेंदुरखार के सदस्य सुंदर मेरावी ने ग्रामीणों की समस्या को जिला कलेक्टर से मुलाकात की।

कवर्धा:- ग्रामीणों के अनेकों समस्या को लेके ग्राम बांगर ग्राम पंचायत सेंदुरखार के सदस्य सुंदर मेरावी ने ग्रामीणों की समस्या को जिला कलेक्टर से मुलाकात की।
कवर्धा:- कबीरधाम जिला कलेक्टर से अनेको समस्या को लेके ग्रामीण ग्राम बांगर ग्राम पंचायत सेंदुरखार सदस्य प्रतिनिधि सुन्दर मरावी ग्रामीणों के साथ जिला कलेक्टर से मिले और अपने समस्याओं को कलेक्टर को अवगत कराये जिसमें ग्रामीणों के गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए ।कलेक्टर ने PDS का दुकान ग्राम बांगर में करने और बिहुल डिह के आश्रित ग्राम मझगांव में करने कि PDS पीडीएस व्यवस्था फरवरी में हो जाने की बात को स्वीकृति कबीधाम कलेक्टर और पीडीएस अधिकारी मेश्राम ने की और चाउरडोंगरी में एक हांथ कुंआ कि स्वीकृति प्रदान किया गया ग्रामीणों के साथ सदस्य प्रतिनिधि सुन्दर मरावी और लालसिंह सुखी राम रतिराम भूकलू बैगा के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
