World
Sun Temple: मिस्र में जमीन के नीचे से निकली इमारत सूर्य मंदिर है? मिले अवशेषों के 4500 साल पुराना होने का दावा

Sun Temple: पर्यटन मंत्रालय का कहना है कि पांचवें साम्राज्य में जो 4 सूर्य मंदिर खोए थे, ये मंदिर उनमें से एक हो सकता है। दरअसल पांचवे साम्राज्य के छठे शासक pharaoh ने मंदिर के कई हिस्सों को ध्वस्त करवा दिया था। वह चाहता था कि यहां केवल उसका मंदिर हो।