ChhattisgarhKabirdham
कुंडा में संचालित बी.आर.सी.पब्लिक स्कूल में पहली बार 11 अप्रैल से 23 अप्रैल तक समर क्लासेस

कुंडा में संचालित बी.आर.सी.पब्लिक स्कूल में पहली बार 11 अप्रैल से 23 अप्रैल तक समर क्लासेस

AP न्यूज़: बी.आर.सी.पब्लिक स्कूल कुण्डा में दिनांक 11 अप्रैल 022 से 23 अप्रैल 022 तक समर क्लासेस प्रारंभ हो रही है, जिसमे नर्सरी से दसवीं तक सभी स्कूल के विद्यार्थी विद्यालय में आ सकते है जिसका स्कूल फीस निःशुल्क होगा बच्चों को बेसिक शिक्षा के साथ-साथ संगीत,नृत्य,चित्र-कला, एवं खेल-कूद भी सिखाया जाएगा। जिसमे नर्सरी से पांचवी के बच्चे को फोर लाइन वाली नोट-बुक लेकर आवे आने हेतु जानकारी दिया है।
विशेष बात जिस बच्चे का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहेगा उनको उपहार के साथ-साथ स्कूल फीस पर विशेष छूट प्रदान किया जावेगा।