World
News Ad Slider
चोर ने गाड़ी से जिस बैग को चुराया, उसमें से निकला इतना बड़ा अजगर! जानें फिर क्या हुआ?

एक व्यक्ति अपने बैग में 16 फीट के अजगर को लेकर डलास से ऑस्टिन जा रहा था, इस दौरान एक चोर ने गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चुरा लिया। कुछ दूर जाने के बाद उसने बैग खोला तो अजगर को देखर वह डर गया और बैग छोड़कर भाग निकला।




