दीपावली मिलन एवं ऐतिहासिक मानस संगोष्ठी का सफल आयोजन सम्पन्न
AP न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा :- जिला मानस संघ बेमेतरा के बैनर तले शक्ति केंद्र ग्राम सरदा आंदु मानस संगठन ने एक दिवसीय दीपावली मिलन एवं विशाल मानस संगोष्ठी का आयोजन ग्राम आंदू किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ बेमेतरा जिला के प्रखर मानस प्रवक्ता राम राजेश साहू, ठोके लाल देवांगन, के.के. सिन्हा, हेमलता साहू,विनोद साहू,छगन साहू व विधिवत पहुंचे विशिष्ठ मानस सेवकों के सानिध्य में दीप प्रज्वलित प्रारंभ हुवा व मंगला चरण श्री सरस्वती मानस मंडली भाठा देवरी के माध्यम से हुवा तत्पश्चात जिले से पहुंचे विभिन्न वक्ताओं के संगीतकारों की प्रस्तुति देर रात तक हुए। स्थानीय मानस मंडली आंदू द्वारा मंगलाचरण हुआ।प्रथम वक्ता के रूप में टीका राम साहू मानस मंडली देवरी, द्वितीय वक्ता ललित कुमार धिवर मानस मंडली तारालिम,तृतीय वक्ता हेमलता साहू अंबागढ़ चौकी,चतुर्थ वक्ता के रूप में रोहित गंधर्व श्री विनय मंडली भिलौरी,पंचम वक्ता श्री के के सिन्हा बोरझरा,षष्ठम वक्ता के रूप में श्रीमती निशा साहू बोरसी दुर्ग, सप्तम वक्ता के रूप में ठोकेलाल देवांगन कुसमी, बेरला,अष्टम वक्ता राम राजेश साहू अहिवारा, नवम वक्ता विनोद साहू भिंभौरी व संगीत में विशेष योगदान राजकुमार ताम्रकार बेरला का सानिध्य मिला ,साथ ही हरीशचंद्र साहू, प्रमेश दास मानिकपुरी, पंचराम साहू,इकेश साहू,खेलन साहू बैजलपुर, राजेश वैष्णव घोटवानी, अभ्भन सेन बिलाई, सूरित साहू सरदा , छाया साहू लेंजवारा, वर्षा धीवर तारालिम ने भजन संगीत में प्रस्तुति दी इसके अलावा जिला की अनेक मंडलियो की मनमोहक प्रस्तुति हुई जिसमें, सरस्वती मानस मंडली भाठा देवरी, नवदीप मानस मंडली बेरला, त्रिवेणी संगम मानस मंडली बहिंगा, भजनांजली मानस मंडली घोटवानी साजा, विनय मानस मंडली भिलौरी, राम किंकर मानस मंडली अहिवारा व अनेक मंडलियों व कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में सभी मानस मंडली व कलाकारों को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल रजक, ललित धीवर, संतोष साहू, राजकुमार ताम्रकार, शिव साहू, विष्णु साहू, अर्जुन साहू, विनय ताम्रकार, आशीष साहू, उत्तम साहू, राजेंद्र साहू, गणेश साहू, महेंद्र चौहान, नोहर मानिकपुरी ,बसंत साहू, जगमोहन बर्मन गुरुजी, ईकेश साहू, अगम दास मानिकपुरी, संतोष साहू, राजेश योगी, युवराज साहू ,आजू साहू सहित अनेकों कलाकारों ने सम्मिलित होकर प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जिला मानस संघ द्वारा यह कार्यक्रम बहुत सराहनीय है और राम के आदर्शों, कर्तव्य व उनके द्वारा परिवार समाज को चलने की अच्छा सीख है जिसे हम अपने जीवन में उतारकर जीवन निर्वाह करें और एक बेमेतरा में ही यह कार्यक्रम भव्य रुप से होना चाहिए जिसमें मेरा सहयोग रहेगा विधायक ने कहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल रजक बेमेतरा,देवलाल सिन्हा हसदा, संतोष साहू सल्धा व रामनाथ साहू कुसमी ने किया।आभार प्रदर्शन शक्ति केंद्र अध्यक्ष संतोष साहू व कोषाध्यक्ष सुरीत साहू ने किया।