ChhattisgarhKabirdham

पंडरिया के चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित का सफल प्रसव

पंडरिया के चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित का सफल प्रसव

AP न्यूज़ पंडरिया – नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज कोरोना संक्रमित महिला रजनी पटेल पति मयाराम का सफल प्रसव हुआ, जिसमे जच्चा एवं बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य है, प्रसव अवधी के दरमियान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वपनिल तिवारी पूरी सजगता के साथ अपने चिकित्सकीय कर्तव्य का निर्वहन किये जिसके फलस्वरूप चिकित्सालय में कोरोना पीड़िता का सफल प्रसव सम्पन्न हुआ । उल्लेखनीय है कि पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर एवं मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मुखर्जी की मंशा अनुसार पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस पहल की शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते वर्तमान में नगर के अस्पताल में अमूलचुल परिवर्तन नजर आ रहा है एवं अस्पताल की साफ -सफाई व कर्मचारियों की सेवाभाव व अस्पताल में उपलब्धता जनचर्चा का विषय बना हुआ है। टीकाकरण में पंडरिया विकासखण्ड प्रथम स्थान पर है वही मरीजो के लिए साफ सुथरा प्राइवेट वार्ड की व्यवस्था भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में उपलब्ध है तथा सभी प्रकार की दवाएं भी निःशुल्क मरीजो को प्राप्त हो जा रहा है जिसके कारण मरीजो का विश्वास पंडरिया के सरकारी अस्पताल के प्रति बढ़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page