05 माह से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को थाना मोहगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में मिली सफलता

05 माह से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को थाना मोहगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में मिली सफलता
05 माह से फरार धोखाधड़ी के आरोपी रामकुमार यादव पिता जगदीश यादव निवासी राजाबाड़ा सिल्हाटी जिला कबीरधाम को थाना मोहगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता
आरोपियो के द्वारा लिफ्ट देने के बहाने सुनसान ईलाके में की गई थी धोखाधड़ी की वारदात
AP न्यूज़ मोहगांव – चोरी/नकजनी के आरोपी पर कार्यवाही:- पुलिस अधीक्षक , प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के मार्ग दर्शन में धोखाधड़ी/चोरी के अपराधों में आरोपियो का शीघ्र पता तलाश कर प्रकरण निराकरण करने निर्देशित किया गया था कि थाना मोहगांव के अपराध क्रमांक 18/22 धारा 420 ,34 भादवि0 के प्रार्थी सुखराम धुर्वे पिता बिरझु धुर्वे निवासी दरबानटोला थाना मोहगांव जिला राजनांदगांव के रिपोर्ट पर पीड़िता हिरत बाई उम्र 85 साल को अज्ञात आरोपीगणो द्वारा घटना दिनांक 13.03.2022 को मोहगांव रोड से मोटर सायकल में बैठाकर साल्हेवारा से होते हुये धोबघट के पास उतार कर पीड़ित के पहने चांदी की सूतिया एवं हाथ के चांदी की ऐठी वजन करीबन 50 तोला कीमती करीबन 30,000रु0 को सोना बना देगें कहकर ठगीकर ले गया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज को देखने पर ग्रामीणो व गवाहो द्वारा पीछे बैठा हुआ व्यक्ति रामकुमार यादव निवासी राजाबाड़ा सिल्हाटी जिला कबीरधाम का होना बताने पर दबिश देकर हिरासत में लेकर शिनाख्तगी कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी गंडई से कराया गया, जिसमें पीड़िता ने उक्त आरोपी को घटना कारित करना बताया। बाद आरोपी रामकुमार यादव का मेमोरंडम कथन लेखबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यू0 रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया ,प्र0आर0 दीपक भोई ,आरक्षक भरथरी चौरे ,आरक्षक ,आरक्षक योगेन्द्र धुर्वे ,आरक्षक अर्जुन ठाकुर थाना मोहगांव की सराहनीय भूमिका रही।