World
Subhas Chandra Bose: जापान के मंदिर में आज भी क्यों रखी हैं सुभाष चंद्र बोस की अस्थियां? ताइवान में हुआ था अंतिम संस्कार

Subhas Chandra Bose: कई इतिहासकारों का मानना है कि नेताजी की मौत 18 अगस्त, 1945 को ताइवान में प्लेन क्रैश में हुई थी। विमान में बम धमाका हुआ था। नेताजी के निधन के वक्त कई जापानी लोग भी उनके साथ थे। इस मामले में 1956 में जापान में एक विस्तृत रिपोर्ट आई थी।