संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया जौहर

संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया जौहर

पण्डरिया – बिरकोना संकुल में बालक्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दिनांक 21 व 22 दिसंबर को विविध खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।कबीरधाम शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि जागृत करने , प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने , खेल भावना का विकास के साथ-साथ व्यक्तिगत प्रतिभा को उभारने हेतु बालक्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला से 9 तथा माध्यमिक स्तर से 2 विद्यालय के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा बालक और बालिका वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए सामूहिक तथा एकल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना जौहर दिखाया। जिसमें माध्यमिक शाला बिरकोना के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राथमिक स्तर पर केशलीगोड़ान, रहमान कांपा एवं बिरकोना के विद्यार्थियों ने जोन स्तर के लिए अपना स्थान बनाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक शाला मोतिमपुर के छात्राओं ने शानदार सामुहिक नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता माध्यमिक शाला बिरकोना के क्रीड़ांगन में संपन्न हुआ। खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।संकुल समन्वयक हमिद उल्ला खान, संकुल प्राचार्या श्रीमती एन. के. एक्का, जनपद सदस्य श्रीमती विद्या काशीनाथ सिंह ठाकुर, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, पालकों, शिक्षकों की उपस्थिति में क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया। बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बिरकोना के सरपंच सविता देवी चांदसे के द्वारा सामुहिक खेलों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान किया गया। वहीं संकुल प्राचार्या एवं समन्वयक द्वारा संकुल के समस्त शिक्षकों को मोमेंटो प्रदान कर आत्मीय सम्मान किया गया।