विजन फॉर इंडिया 2047 शीर्षक पर पत्र लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने हिस्सा लिया
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया – विकास खंड पंडरिया के अंर्तगत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया में भारतीय डाक विभाग द्वारा राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 2047 मे मेरा भारत के लिए मेरा विजन शीर्षक पर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमे संस्था के 130 विद्यार्थियो एवम् शिक्षको ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चो द्वारा अंतर्देशीय पत्र कार्ड पर 500 शब्दों में पत्र का लेखन किया गया। राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को धन राशी से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। संस्था प्राचार्य ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूली बच्चों के साथ 18 वर्ष से उपर के लोगो को ढाई आखर पत्र लेखन के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता योगेश कुमार गुरुदीवान,महेंद्र कंठले,शकुन पाटले,ज्योति ध्रुव एवम समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।