लोरमी : आनंद मेला घूमकर प्रफुल्लित हुए सेमरसल के छात्र

आनंद मेला घूमकर प्रफुल्लित हुए सेमरसल के छात्र

सेमरसल गांव के छात्रों ने देखा आनंद मेला युवा महोत्सव
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ मुंगेली : लोरमी स्वामी विवेकानंद जयंती पर मुक्ति वेलफेयर सोसायटी लोरमी द्वारा आयोजित भव्य आनंद मेला और युवा महोत्सव कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र सेमरसल के छात्रों ने रात्रि में पहुंचकर आनंद लिया। यूं तो सभी बड़े कार्यक्रम शहरों में रात्रि की दूधिया रोशनी में ही आयोजित किए जाते हैं अधिक दूरी होने के कारण गांव वालों का रात्रि में सम्मिलित होना संभव नहीं हो पाता है। कड़ी ठंड में भी बस से सफर करके सेमरसल के छात्रों ने लोरमी मेला का मजा लिए। सभी शिक्षकों, पालकों और बच्चों का आयोजन समिति के सदस्यों ने स्नेहपूर्वक अभिनंदन किया।
प्रारंभिक पंक्तियों में बैठकर छात्रों ने करीब से नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और व्यक्तिगत अनेक प्रतिभाओं को देखा। विशिष्ट जनों के प्रेरणादायक उद्बोधनों को सुना। मेले में घूमकर अनेक जायकेदार व्यंजनों का आनंद लिया। मेले में लगे दुकानों, स्टालों का कौतूहलवश अवलोकन भी किया। नई उम्मीदों और आश भरे नजरों से नई नई जानकारियां भी हासिल की। आयोजक शरद डड़सेना, पवन अग्रवाल, प्रमोद जायसवाल, जितेंद्र पाठक ने बच्चों का आत्मीयतापूर्ण हाल चाल जाना। प्रस्तोता अक्षत शर्मा ने सभी अतिथियों और शिक्षकों का भावपूर्ण स्वागत किया और ग्रामीण बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सबने अंत में सामूहिक स्मरणीय चित्र भी लिए। इस आयोजन में प्रधानपाठक आत्माराम कश्यप, आरती गुप्ता, संकुल समन्वयक रामकुमार साहू, उमाशंकर सिंह, राजकुमार कश्यप, ललिता शर्मा, स्वतंत्र ध्रुव, स्मिता सिंह, कविता कश्यप, राघव, सरपंच राजकुमार अनंत, दुर्जन कश्यप सहित 59 बच्चों ने आनंद मेला में रोचक अनुभव लिए।
