पीएमश्री सेजेस गण्डई के छात्रों ने किया दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी


गंडई पंडरिया- नगर के पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय, गण्डई, जिला – खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई (छ.ग.) के कक्षा 6वीं से 12वीं के समस्त विद्यार्थियों (हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम) का दल विगत दिनों विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ शैक्षणिक भ्रमण हेतु संस्था के प्राचार्य पवन कुमार ददरया के नेतृत्व में शाला के एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष संजय राजपूत एवं श्यामपाल ताम्रकार , उपाध्यक्ष नगर पंचायत गण्डई एवं सदस्य एस.एम.डी.सी. ने हरी झंडी दिखाकर क्रमशः कक्षा 09वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं को श्री शंकराचार्य तकनीकी परिसर, जुनवानी रोड, भिलाई एवं छत्रपति शिवाजी तकनीकी संस्थान, धमतरी रोड, दुर्ग एवं अक्षय पात्र, सेक्टर 06, भिलाई में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना किया, यह भ्रमण एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत समग्र शिक्षा, रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर आयोजित किया गया। कक्षा 06वीं से 08वीं के विद्यार्थियों को भोरमदेव मंदिर एवं संग्रहालय, जिला – कबीरधाम में विजिट हेतु ले जाया गया। विद्यालय के द्वारा कुल दो दिवस का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को खेल-खेल में विज्ञान के अवधारणाओं से परिचित कराना, नवाचार, तकनीकी ज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न करना तथा अनुसंधान के भावनाओं को प्रोत्साहित करना था। साथ-ही विभिन्न पुरातात्विक क्षेत्रों के इतिहास की जानकारी से अवगत कराया जाना था। छात्रों के द्वारा विभिन्न विभागों के वर्कशॉप, प्रयोगशाला, मशीनरी एवं उनके कार्यप्रणाली, इंजीनियरिंग के विभिन्न विधाओं एवं क्रियाकलापों को तकनीकी रूप से सीखना एवं समझना तथा सेमीनॉर के माध्यम से विभिन्न विषयों का ज्ञान हेतु कार्यशाला में भाग लिया गया। साथ-ही अक्षय पात्रा में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रसोई घर में भाप की सहायता से सैकड़ो लोगो के लिए किस प्रकार भोजन तैयार किया जाता है, उसको देखा एवं उससे संबंधित जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने अपने मन में उत्पन्न होने वाली जिज्ञासाओं को शांत करने के लिये अनेको प्रश्न विशेष विशेषज्ञों से किये तथा उनके जवाब प्राप्त किये। कई रोबोटिक मॉडल का विद्यार्थियों ने उत्सुकता से परीक्षण एवं निरीक्षण किया। इसके पश्चात दूसरे दिन नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित छ.ग. का खजुराहों कहा जाने वाला भोरमदेव मंदिर में भ्रमण हेतु विद्यार्थियों को ले जाया गया। जहाँ उन्होंने छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति एवं पारंपरिक धरोहरों को नजदीक से जाना व सराहा। साथ-ही मंदिर के बाहर के उद्यान में विद्यार्थियों के द्वारा झूलों का भी आनंद लिया। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक अनुभव रहा। जिससे उन्हें पाठ्यपुस्तक से पढ़े जाकर विज्ञान एवं संस्कृति को व्यावहारिक रूप से सीखने एवं समझने का अवसर प्राप्त हुआ। संस्था के प्राचार्य पवन कुमार ददरया ने बताया कि उपरोक्त शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क था, तथा समस्त सुविधायें विद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी थी। इस कार्य में विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टॉफ सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, जिनके सहयोग एवं मार्गदर्शन से शैक्षणिक भ्रमण का कार्य बेहतर तरीके से संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा सहयोग के लिये शाला प्रबंधन एवं विकास समिति गण्डई के समस्त पदाधिकारीगण एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफ सदस्यों को उनके सराहनीय सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।