ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई बोड़ला के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
बोड़ला। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में छात्र नेता विनोद साहू के नेतृत्व मे एनएसयूआई बोड़ला के द्वारा ऑनलाइन परीक्षा मांगो को लेकर कुलपति के नाम पर महाविद्यालय में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें छात्र -छात्रों का कहना है कि हमारी पढ़ाई अधिकांश ऑनलाइन माध्यम से लिया गया था, महाविद्यालय द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण बन्द किया था।
छात्र नेता रूपेश साहू व विष्णु पटेल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 की क्लासेस ऑनलाइन के माध्यम से लगाई गई थी ज्यादातर कई छात्राओ के पास सुविधा न होने के कारण पढ़ाई पूरी न हो पाई है और कोर्स कम्प्लीट नही हुवा है तो छात्र छात्राओ का कहना है कि जैसी शिक्षा, वैसी परीक्षा की मांग को लेकर छात्र – छात्रों ने महाविद्यालय में ज्ञापन दिया।
ज्ञापन सौंपते वक्त नारायण शर्मा, रोहित नट, उमाशंकर साहू, शैलेन्द्र वर्मा , भारती साहू, लक्षमी गंधर्व, लक्षयवनतीं , शालनी , ममता, पुष्पांजलि धुर्वे , गायत्री चौहान, गीतांजलि नुरेटि, पिंटू, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।