लोरमी – सेमरसल के छात्रों ने सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता अपनाने का संदेश
AP न्यूज़ लोरमी : ‘स्वच्छता ही सेवा है-2024’ अभियान के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल के छात्र छात्राओं, शिक्षकों ने मिलकर सामूहिक श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की।
सर्वप्रथम सभी बच्चों को ग्लब्स प्रदान किया गया फिर स्वच्छता के लिए आवश्यक सामग्री एकत्रित करके तय स्पॉट स्कूल परिसर के पीछे, तालाब के घाट, सिद्ध मुनीबाबा मंदिर के मुख्य मार्ग, जन समस्या निवारण शिविर कार्यक्रम के बाद मैदान की सफाई फिर मंदिर के अंदर गौशाला, सामने वाला प्रांगण एवं सड़क के आसपास चौक चौराहों में फैले प्लास्टिक, पॉलीथिन पाऊच की साफ सफाई किये। अंत में एसएमसी अध्यक्ष विजय निषाद ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया।
वहीं इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राजकुमार कश्यप ने बताया कि इस पहल के माध्यम से न केवल सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ किया गया बल्कि स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक भी किया गया। शराब पीकर पानी पाउच, पन्नी, चखने उपयोग के बाद कचड़े के रूप में तालाब परिसर में ग्रामवासियों द्वारा बिखेर कर छोड़ दिया जाता है, बाद में जल में मिलकर यही प्लास्टिक जल संरक्षण में बाधा उत्पन्न करते हैं। आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए गांधी के संदेशों को अपनाकर स्वच्छ सेमरसल स्वच्छ घर गांव बनाने में सबको सहयोगी बनना चाहिए। बच्चों के मन में बचपना में भी स्वच्छता के संस्कार पड़ेगा तो आने वाले कुछ वर्षों में देश की छवि सुधर जायेगी।
शिक्षक उमाशंकर सिंह ने कहा कि सभी को सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ दिलाई गई बच्चों ने सफाई करने के साथ ही हर हफ्ते 2 घंटे श्रमदान करने का संकल्प भी लिया। स्वच्छता का हमारे जीवन में अहम योगदान है गंदगी से बीमारियां फैलती है। अतः हम सभी अपने आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखें और एक स्वस्थ समाज की नींव रख सकें। विजय निषाद अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सेमरसल ने संबोधित किया कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि हमारे संस्कार और स्वभाव का हिस्सा होना चाहिए। महंत बालमुकुंद वैष्णव ने सबको ऐसे पहल के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राकेश पांडेय, पुष्पा चतुर्वेदी, बाल कैबिनेट टीम एवं सभी बच्चों का सार्थक योगदान रहा।