विद्यार्थियों को मिला लक्ष्य निर्धारण और सफलता का मंत्र


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में अर्जुन और शबरी के उदाहरण से मिली प्रेरणा

खैरागढ़, 31 जुलाई 2025//
जिले के आत्मानंद अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संचालक, रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़ रायपुर विजय दयाराम के निर्देशानुसार तथा उपसंचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, राजनांदगांव के समन्वय से आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित अतिथि ने कक्षा 12वीं के लगभग 170 छात्र-छात्राओं को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मार्गदर्शन दिया। अपने वक्तव्य में उन्होंने ‘कैरियर’ और ‘व्यवसाय’ शब्दों का सरलता से विश्लेषण करते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारण, धैर्य और निरंतर प्रयास के महत्व को रेखांकित किया।
उदाहरण स्वरूप महाभारत के अर्जुन की एकाग्रता और रामायण की शबरी की प्रतीक्षा को प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को बताया गया कि सफलता समय लेती है, परंतु धैर्य और समर्पण से ही संभव है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गीत “रुक जाना नहीं तू कहीं हारकर” और हरिवंश राय बच्चन की कविता “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” के माध्यम से प्रेरणा दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री रोशन लाल वर्मा, सेवानिवृत्त कनिष्ठ रोजगार अधिकारी श्री संजय भागवत, मॉडल कैरियर सर्विस की यंग प्रोफेशनल श्रीमती शुभि सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।