छात्रों ने सब्जी, फल और औषधीय बीजों को आरोपित कर पर्यावरण को हरा भरा करने का दिया संदेश

छात्रों ने सब्जी, फल और औषधीय बीजों को आरोपित कर पर्यावरण को हरा भरा करने का दिया संदेश

AP न्यूज पंडरिया
पंडरिया– ब्लॉक के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया के छात्रों एवम शिक्षको ने सब्जी, फल और औषधीय बीजों को आरोपित कर पर्यावरण को हरा भरा करने का संदेश दे रहे हैं। यूथ एवम इको क्लब के प्रभारी ज्योति ध्रुव ने छात्रों के साथ मिलकर पहले मिट्टी और कंपोस्ट खादमिलाने के बाद मिट्टी में धनिया, मेथी, पालक, जामुन ,मीठा नीम, तुलसी, केला आंवला, सोफ, टमाटर भटा, भिंडी का बीज आरोपित करते हैं। इससे मिलने वाली सब्जियों को मध्यान्ह भोजन के लिए दिया जाता है।
प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने बताया कि छात्रों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए छात्रों के अंदर प्रकृति प्रेम जगाना होगा । सभी शिक्षको एवम छात्रों ने मिलकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। इस दौरान प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता योगेश कुमार गुरु दीवान, महेंद्र, ज्योति ध्रुव छात्र गण करिश्मा साहू, अनीश टॉन्डे, दिव्या सहित इको क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।

