सेमरसल में छात्रों व शिक्षकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई के प्रति संकल्प को दोहराया
लोरमी- श्रमदान के माध्यम से दी गई गांधीजी को श्रद्धांजलि, सेमरसल में छात्रों व शिक्षकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई के प्रति संकल्प को दोहराया
महापुरूषों को उनके कर्मों विचारों व प्रेरक व्यक्तित्व के कारण स्मरण किया जाता है इसी तारतम्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक अक्टूबर को सफाई अभियान चलाकर महात्मा गांधी जयंती के पूर्व स्वच्छता दिवस पर एक घंटे एक अभियान के तहत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि प्रदान की गई।दूसरी शताब्दी में निर्मित पुरातात्विक स्थल श्री सिद्ध मुनीबाबा सेमरसल की सफाई कर सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करके संकल्प दोहराया गया।बच्चों शिक्षकों और ग्रामीणजनों ने मिलकर दीवारों पर जमें धूल,जाले आदि की सफाई की,फर्शों पर झाड़ू लगाए,बाहर के बिखरे कूड़े करकट,प्लास्टिक,अपशिष्ट पदार्थो की भी साफ सफाई किए।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल के शिक्षक उमाशंकर सिंह राजपूत,राजकुमार कश्यप ने बताया कि सुबह से ही बच्चों की उत्सुकता स्वच्छता के प्रति बढ़ी हुई है,झाड़ू,डस्टबिन,गांव में बनें खरहरे,चुरकी,टसला,कुदाल लेकर जहां जैसी आवश्यकता वहां श्रमदान कर सबको प्रेरित किए।गांधीजी के सपनों को साकार करते हुए 9वीं स्वच्छता अभियान दिवस पर पूरे देश के साथ इस पहल का आयोजन अपनी शाला में करते हुए सबने मिलकर नियमित रूप से कोई न कोई स्थल चयन कर सफाई अभियान चलाने की योजना बनाई है।
रैली,नारे के साथ ही श्रमदान करके मंदिर प्रांगण को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।प्राथमिक शाला सेमरसल में भी गांव के जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने भी सफाई किए।गांव में घरों में व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता का व्यवहार करने का बीड़ा उठाया।सब्जी मंडी शेड,स्कूल परिसर की साफ सफाई किए।इस अवसर पर ललिता शर्मा,स्वतंत्र ध्रुव सहित नीलम पटेल,साक्षी साहू,लीलाराम निषाद,महेंद्र,जलाल,तेजेश्वर,दीपा साहू,ज्योति,प्रियंका,परमेश्वरी,पायल,ममता,प्रियांशु,कृतकुमार,नीतेश,राधिका,कोमल पटेल,रोशन व गांव के सरपंच प्रतिनिधि वीरसिंह नेताम,हीरालाल पटेल,मनोज आदि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।