ChhattisgarhKabirdham
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान के छात्राओं एवं शिक्षकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान के छात्राओं एवं शिक्षकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

पंडरिया: स्वच्छता पखवाड़ा की अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान के छात्राओं एवं शिक्षकों ने सार्वजनिक स्थल के नल एवम सार्वजनिक राशन वितरण केंद्र के आसपास की सभा साफ सफाई किए । प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस लेकर 2 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चलता है । प्रधान पाठक विजय चंदेल जी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत गीले शुष्क और अपशिष्ट पदार्थों का निपटान किया जाएगा । जिससे देश ,प्रदेश व गांव स्वच्छ और सुंदर रहे।इस अवसर पर समन्वयक हमीद खान शिक्षक शेख लतीफ व रामायण प्रसाद ओग्रे उपस्थित रहे।