छत्तीसगढ़ में बढ़ाई गई स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा, भारी संख्या में जवान हुए तैनात, रायपुर और बिलासपुर में ऐसे हैं इंतजाम

छत्तीसगढ़ में बढ़ाई गई स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा, भारी संख्या में जवान हुए तैनात, रायपुर और बिलासपुर में ऐसे हैं इंतजाम

छत्तीसगढ़ में सभी स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा और भी सख्त कर दी गई है. 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहते हैं. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

रायपुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों के मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट को मतदान कर्मियों ने स्ट्रॉन्ग रूम में बंद कर दिया है. इस बीच प्रशासन की ओर से स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे छत्तीसगढ़ में सभी पोलिंग बूथों से मतदान दलों ने ईवीएम और वीवीपैट को क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित पहुंचा दिया है. रायपुर में भी सभी विधानसभा सीटों के EVM मशीन और वीवीपैट को क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है. बिलासपुर में भी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

रायपुर के स्ट्रॉन्ग रूम की बढ़ी सुरक्षा: रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है. इसके लिए पूरे कॉलेज में हाई सिक्योरिटी तैनात है. 24 घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षाकर्मी निगरानी रखे हुए हैं. इसके साथ ही 32 सीसीटीवी कैमरे स्ट्रांग रूम के बाहर लगाए गए हैं.

बिलासपुर के स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा बढ़ाई गई: बिलासपुर के कोनी स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. निर्वाचन आयोग ने स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम मशीनें सुरक्षित रखकर रूम को सील कर दिया है. कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी संतोष सिंह की ओर से चुनाव आयोग के प्रेक्षक, प्रत्याशियों और राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम के बाहर बीएसएफ के जवानों को 24 घंटे के लिए तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं ताकि स्ट्रॉन्ग रूम में प्रशासन की निगरानी बनी रहे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हुआ है. 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में मतगणना होनी है. इस दिन प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नई सरकार..नई उम्मीदें, आखिर 3 दिसंबर का क्यों इंतजार कर रहे किसान? धान मंडी में पसरा सन्नाटा

नई सरकार..नई उम्मीदें, आखिर 3 दिसंबर का क्यों इंतजार कर रहे किसान? धान मंडी में पसरा सन्नाटा जांजगीर-चाम्पा: CG Dhan Kharidi छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 3100 धान खरीदी का वादा किया था। जिसके बाद अब प्रदेश के कई किसान इसके इंतजार में […]

You May Like

You cannot copy content of this page