खास-खबर

सोनिया गाँधी को ई डी की नोटिस का कांग्रेस जनो द्वारा दिल्ली में कड़ा विरोध।


सोनिया गाँधी को ई डी की नोटिस का कांग्रेस जनो द्वारा दिल्ली में कड़ा विरोध।


ले मसालें चल पड़े है लोग मेरे देश के – लालजी देसाई
जब हिंसा आग उगलती है धरती की चूनर जलती है-चन्द्र प्रकाश बाजपेयी


दिल्ली मुख्यालय ।कांग्रेस नेता सोनिया गांधी जी को आज इडी की नोटिस देकर बुलाने के विरोध में कांग्रेस जन दिल्ली सड़कों पर उत्तर कर सत्याग्रह कर कड़ा विरोध किया ।ऐ आइ सी सी अकबर रोड में शांति पूर्वक धरना कर रहे सत्याग्रही कांग्रेस जनो पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक व्यवहार कर पूरी दिल्ली को बेरिकेट्स से पाट दिया कांग्रेस जनो को कांग्रेस भवन से सड़कों से उठा उठा कर गिरफ़्तार किया गया आग जनी झूठे मुक़दमे लगाये जा रहें है । दिल्ली से दूर न्यू पुलिस स्टेशन व अन्य थानो में लेजाकर परेशान कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है ।
उक्त जानकारी देते हुये पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी वेस्ट ज़ोन प्रभारी अ भा कांग्रेस सेवादल ने बतलाया कि आज कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोद मुख्य मंत्री,कांग्रेस नेता वेणु गोपाल,मुकुल वासनिक,नेता प्रतिपक्ष राज्य सभा खड़गे जी, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य,सांसद.विधायक,शांति पूर्वक AICC कार्यालय अकबर रोड से शांति पूर्वक मार्च करते हुये जा रहे थे पुलिस ने चारों दिशाओं को घेरकर युद्ध का मैदान बना रखा था लगता था जनरल डायर जालियाँ वाला बाग में घुस आया है । लाजलास्कर हथियारों से लैस पुलिस ने सत्य के सत्याग्रहियों पर बर्बरता पूर्वक प्रहार कर जानवरो की तरह डग्गो में भरकर दुरस्त थाने दो तीन घंटे धुमाकर ले गये भरी गरमी बरसात में महिलाओं को भी पानी पिसाब के लिये गाड़ी नहीं रोकी ।
श्री बाजपेयी ने आरोप लगाकर कहाँ कि नेशनल हेराल्ड अख़बार क्रांतिकारियों की आवाज़ थी जिसे सुनते ही अंग्रेजी हुकूमतों की चूले हिल जाती थी ।
अ भा कांग्रेस सेवादल वेस्ट ज़ोन प्रभारी पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने इडी नोटिस एवं अग्निपथ वीर भर्ती प्रकिया के विरोध में वरिष्ट कांग्रेस जनो. सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई जी के साथ न्यू पुलिस लाइन कंट्रोल रूम में गिरफ़्तारी देते हुये कही ।
श्री बाजपेयी ने बतलाया कि नेशनल हेराल्ड की स्थापना भले ही पंडित नेहरू ने 1938 में की थी, मगर अकेला नेशनल हेराल्ड महात्मागाँधी,पं नेहरू,सरदार पटेल,मौलाना आज़ाद,लोक मान्य तिलक,गोखले,मदन मोहन मालवीया,सुभाष चन्द्र बोस,भगतसिंह,आज़ाद,अशफ़ाक़ की आवाज़ थी और यही कारण है कि इससे भयभीत अंग्रेज हुकूमत ने कई बार ताला लगाने का दुस्साहस किया।
चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कहा आज “नेशनल हेराल्ड क्यों चर्चा मे है”
सुब्रमण्यम स्वामी की एक झूठी शिकायत पर ई डी ने सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, मोतीलाल वोरा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की शुरुआती जांच में पाया कि इस मामले में कोई केस बनता ही नहीं है। लिहाजा मामले को 2015 में बंद कर दिया गया उसके बाद मामला शांत हो गया था । अब एक बार फिर इस मामले में सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को समन भेजा है यह जानना जरूरी है कि ये सब उदयपुर चिंतन शिविर के तुरंत बाद हुआ है, जहाँ नफ़रत छोड़ो ”भारत जोड़ो” का नारा देकर कांग्रेस देश को जिन्दा करने का संकेत दिया था।आज़ सिर्फ पॉलिटिकल माहौल बनाया जा रहा है, भाजपा सिर्फ हवा में तीर मारकर गाँधी परिवार को निशाना बना रही है
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से विगत सात दिनो में 70 घंटे से लगातार ई डी पूछताछ करती रही आज श्रीमती सोनिया गाँधी जी से लम्बी पूछताछ की । कांग्रेस इन राजनीतिक हथकंडों से डटकर मुक़ाबला करेगी । सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाते हूये कहा “सूरज को ढके बरसाती बादल शीघ्र छटेंगे,उजाला स्थापित होगा ”। उन्होंने कांग्रेस जनो को एक गीत “ले मसाले चल पड़े है लोग मेरे देश के,अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे देश के”सुनाकर ओतप्रोत कर दिया ।
ज्ञात हो सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशन में देश भर के सेवादल सेनानी दिल्ली मुख्यालयों में कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी ,राहुल गांधी के समर्थन में शांति पूर्वक जन आंदोलन,सत्याग्रह, धरना दे रहें । देश का अलख़ जगाने वाले गीत गगन भेदी सस्वर नारे सत्याग्रहियों का आकर्षक बने हुये है । इस आंदोलन में सेवादल वेस्ट ज़ोन के प्रभारी पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने देश भक्ति का भावनात्मक गीत “जब हिंसा आज आग उगलती है,धरती की चूनर जलती है । हम बनते बादल काले है ,हम अमर तिरंगे वाले है सुनाकर आभा बिखेर दी । उसी कड़ी में हेम सिंह शिखावत,देवेंद्र शर्मा ने भी गीत सुनाये । गिरफ़्तारी आंदोलन में प्रमुख लालजी देसाई जी के साथ सर्वश्री राष्ट्रीय पदाधिकारी वेस्ट ज़ोन प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,राष्ट्रीय महासचिव लालजी प्रसाद मिश्रा मुंबई,डॉक्टर अमर जीत सिंह उत्तर ज़ोन प्रभारी, ,ज्योति खन्ना पंजाब,राजस्थान मधु गुरुम,,गुजरात कल्पना भटनागर, ,रेखा कश्यप हरियाणा, नरेंद्र बातिश,विष्णु शर्मा दिल्ली, देवेंद्र शर्मा झारखण्ड,सरफराज खान जम्मू कश्मीर,प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शिखावत,देश बन्धु,द्रोपती बहन, ,सुनील कुमार,अरविंद्र पाल,,गज्जू तिवारी, अनुराग शर्मा,पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा,सचिन बरवाल,अनिल त्यागी अखिलेश विद्यार्थी,अजीत भाई,सहित इस आंदोलन में राजस्थान,हरियाणा,मध्यप्रदेश,,छत्तीसगढ़,,महाराष्ट्र,हिमांचल,उत्तरप्रदेश,पंजाब,उत्तराखंड,दिल्ली,बिहार,जम्मू कश्मीर,उड़ीसा ,आदि राज्यों से भारी संखिया में सेवादल भाई बहन शांति पूर्वक सत्याग्रही जेल भरो आंदोलन करते हुये दिल्ली मैदान में जमें हुये है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page