

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
हेलमेट व सीट बेल्ट अनिवार्य, नियम तोड़ने पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश
खैरागढ़ :
जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने सभी शासकीय विभागों के कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि दोपहिया वाहन से आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर कार्यालय आएँ तथा चार पहिया वाहन से आने वाले कर्मचारी सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएँ। इन निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध विभागीय के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस को सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर प्रवर्तन कार्रवाई में सख़्ती लाने के निर्देश दिए गए। गंभीर मामलों में अधिक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई किए जाने पर भी विशेष जोर दिया गया।
आवारा पशुओं से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग, नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों को समन्वित प्रयास करते हुए आवारा पशुओं के सींगों में रेडियम लगाने तथा उन्हें गोठानों में सुरक्षित रखने हेतु प्रोत्साहनात्मक कार्रवाई में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि स्कूलों एवं महाविद्यालयों में मोटरयान अधिनियम एवं यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु व्यापक जागरूकता अभियान संचालित किया जाए। इसके साथ ही विद्यार्थियों एवं वॉलंटियर्स को सड़क सुरक्षा में “यंग फोर्स” के रूप में जोड़कर युवाओं की सहभागिता से जन-जागरूकता को और अधिक सशक्त किया जाए।
बैठक में गुड समेरिटन को प्रोत्साहित करने पर भी विशेष चर्चा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि दुर्घटना के समय पीड़ितों की सहायता करने वाले आम नागरिक बिना किसी भय के आगे आएँ, उन्हें किसी प्रकार की कानूनी या प्रशासनिक परेशानी नहीं होगी।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय, पूर्ण प्रतिबद्धता एवं सख़्ती के साथ कार्य करें, ताकि जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस और सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित किए जा सकें।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



