संदिग्ध व्यक्ति पर चौकी पोड़ी पुलिस की सख्त कार्यवाही

लोगों को देखकर छुप रहा था, पुलिस ने पकड़ा

पोड़ी। रविवार को पुलिस चौकी पोड़ी के पेट्रोलिंग टीम को रात्रि गश्त के दौरान ग्राम सिल्हाटी में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूम रहा है। आने जाने वालों को देखकर छिप रहा था।
इसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराकर पोंड़ी चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप द्वारा तस्दीकी कार्यवाही के लिए पेट्रोलिंग टीम को तत्काल रवाना किया। पुलिस के ग्राम सिल्हाटी पहुंचते ही उक्त व्यक्ति छुपने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया तो अपना नाम बताने में गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई से पूछने पर अपना नाम फूलचंद यादव पिता गरीबा दास यादव (32) साकिन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश वर्तमान
डिलवा पारा पांडातराई को चौकी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए जाने व कोई अपराध घटित करने के अंदेशा पर धारा 109 जाफौ की कार्यवाही कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में प्रआर लवकेश खरे, आरक्षक रामझुल, जीवन का योगदान रहा।