जिला केसीजी पुलिस टीम की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
थाना खैरागढ़ ,जिला केसीजी दिनांक-14/07/2025
नौकरी लगाने के नाम पर 6,90,000/का रूपये का किया गया ठगी
आरोपी यतीश सिन्हा निवासी खैरागढ़ को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
प्रार्थीया भगवती साहू उम्र 52 साल निवासी भोरमपुर खुर्द ने दिनांक 14.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनका परिचय यतीश सिन्हा पिता महेश सिन्हा के साथ हैं जिसका इनके घर आना जाना हैं इसी दौरान यतीश सिन्हा ने प्रार्थीया भगवती साहू को बोला की मैं शिक्षा विभाग में कई लोगो का नौकरी लगा चुका हूं तुम्हारा बेटा टिकेंद्र साहू का भी नौकरी लगा दूंगा इसके लिए 1000000/- रूपये देना पड़ेगा इसके बाद यतीश सिन्हा हर दूसरे तीसरे दिन प्रार्थीया के घर आकर नौकरी लगाने की बात बोलकर पैसे के लिए बोलता था जिससे प्रार्थीया भागवती साहू आरोपी यतीश सिन्हा के बातों में आ गई और सात लाख में बात पक्का हुआ यतीश सिन्हा प्रार्थिया को विश्वास में लेकर इनके पुत्र टिकेंद्र साहू को नौकरी लगाने के नाम पर तीन किस्तो में 690000/ रुपये घर में आकर नगद ले लिया इसके बाद यतीश सिन्हा के द्वारा पैसे के ऐवज में दिनांक 14/05/2025 को 70000/- रूपये HDFC बैंक का चेक क्रमांक 000109 को दिया व दिनांक 25/05/2025 को 350000/- रूपये का चेक क्रमांक 000113 को प्रार्थीया के दमाद राजेश कुमार साहू के नाम पर दिया तथा दिनांक 16/06/2025 को 90000/- रूपये का तीसरा चेक क्रमांक 000112 को इनके पुत्र टिकेंद्र साहू के नाम से दिया जो तीनों चेक बाउंस हो गया यतीश सिन्हा के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 690000/- रूपये का धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 348/2025 धारा 318(4) BNS पंजीबद्ध कर प्रकरण का बारीकी से अनुसंधान कर त्वरित कार्यवाही करते हुय आरोपी यतीश सिन्हा को आज दिनांक 14/07/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है!