दुर्जनपुर में नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक व शपथ कार्यक्रम


ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत आयोजित नशा मुक्त भारत कार्यक्रम में बच्चों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
कबीरधाम। जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण के माध्यम से नशा उन्मूलन का संदेश दिया गया।
इस दौरान कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियों के जरिए नशे को समाज के लिए विनाशकारी बताते हुए “नशा नाश की जड़ है” का संदेश दिया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ ली।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा, जिला पंचायत कबीरधाम सदस्य प्रतिनिधि रूपसिंह धुर्वे, भाजपा वरिष्ठ नेता संत वर्मा, भाजयुमो कबीरधाम के कार्यकर्ता आकाश साहू, भाजयुमो भोरमदेव मंडल के कार्यकर्ता गोपाल साहू सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सही दिशा देने में सहायक होंगे।
