खैरझिटी खुर्द के शाला परिसर मे लगेगी वीर महाराणा प्रताप जी की मूर्ति

खैरझिटी खुर्द के शाला परिसर मे लगेगी वीर महाराणा प्रताप जी की मूर्ति

कवर्धा। भारत भूमि वीरों की भूमि कही जाती है। भारत का इतिहास वीरों की वीरता और पराक्रम से सज्जित है। ऐसा हि एक नाम है, महाराणा प्रताप जी का जिनकी वीरता की गाथा दुश्मन तक गाता है ऐसे वीर सपूत की स्वर्णिम याद में शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द में उनकी प्रतिमा की स्थापना की कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके सयोंजक शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने इसमे अहम भूमिका निभाते हुए गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान ग्रामवासियों के समक्ष इसकी रूप रेखा रखी। सभी ग्रामवासी उनकी देश भक्ति से भरे भाषण और देश प्रेम की भावना से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने संकल्प लिया की हमारे गांव में महाराणा प्रताप जी की आलौकिक प्रतिमा की स्थापना की जाय। वो कहते है न ‘ जहाँ चाह हो वहा राह मिल जाती है’। इसी को पुरा करने के लिए ग्रामवासियों ने दूसरे दिन ही सुबह 7:30 बजे बैठक का आयोजन ग्राम के माता देवालय मे किया और शाला के प्रधान पाठक योगी जी को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया गया।
विषय की गरिमा को याद रख कर योगी जी उनके बिच उपस्थित हुए और उन्होंने सारी बाते ग्रामवासियों को बताई ,और समस्त ग्राम वासियो ने उनकी बात का न केवल समर्थन किया अपितु उनकी उनकी सोच और परिकल्पना की भूरी भूरी प्रशंसा की,फिर क्या था कड़ी कड़ी जुड़ते गई और ग्राम के लोगों ने समय को बिल्कुल भी न गवाते हुए तुरंत ही सहयोग राशि जमा करना प्रारभ कर दिया। और देखते ही देखते सभी लोगों ने अपनी अपनी सहयोग राशि की घोषणा की। इसी कड़ी में योगी जी ने सबसे पहले अपना सहयोग राशि प्रदान किया,उसके पश्चात शाला के शिक्षक अर्जुनसिंह,नंदकुमार ,और चंद्र शेखर शर्मा ने अपना सहयोग प्रदान किया इसी तरह से देखते हि देखते 50000 से अधिक की राशि जमा कर ली।
प्रधान पाठक योगी जी ने गांव वालों के उत्साह और उनके सहयोग की बहुत प्रशंसा की। योगी जी उनके इस सोच के पीछे का कारण बताया की शाला परिसर कि सुरक्षा और शाला के प्रति लोगों को जाग्रत करने,शिक्षा का स्तर उपर करने,शैक्षणिक माहौल तैयार करने,स्कूल के प्रति पालकों कि जिम्मेदारी तैयार करने,और अपने इतिहास को जानने,और वीरों के सहादत के प्रति लोगों को जागरूक करने,उनमे देशभक्ति कि भावना को दृण करने में ऐसे कार्य होते रहना चाहिए बताया।
इस योजना को सफल बनाने में ग्राम वाशियों में मुख्य रूप से दीप सिंह,गोवर्धन सिंह,संतराम सिंह,लोचन धुर्वे,जितेंद्र सिंह,संतोष सिंह,सुंदर,आंनद,मोहित, समारु, उत्तम,सोनू,लिलवर, ललित,हरक,छन्नू, गैदलाल,केतारी,पेखन,बसंत,रामकृष्ण, तोप सिंह,केशो सिंह,संतराम,सरजू,बलराम, दयाल ,प्रदीप ,लाभसिह, नारायण,टीका राम, बलिराम,मोहन,कामता,रज्जु,राजकुमार, आदि ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया समस्त ग्रामवासियों का योगी जी ने आभार व्यक्त किया।