भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने किसानों को सहकारी समिति से खाद बीज व ऋण उपलब्ध कराने जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन


भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने किसानों को सहकारी समिति से खाद बीज व ऋण उपलब्ध कराने जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने किसानों की समस्या को ध्यान रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण सभी जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है , एवं तत्काल लॉकडाउन से राहत नहीं दिख रहा है वहीं अप्रैल का माह बित चुका है लेकिन अभी तक समितियों में खाद ,बीज एवम् नगद ऋण वितरण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है। जिले में 30 से 35 प्रतिशत भूमि पर गन्ना की फसल एवम् आगामी खरीफ फसल के लिए किसानों को खाद ,बीज , एवम् नगद ऋण की अत्यंत आवश्यकता है वर्तमान समय में कोरोना महामारी के बढ़ते विकट रूप को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने जिलाधीश से आग्रह किया कि किसानों को सेवा सहकारी समिति में बार – बार ना आना पड़े इस ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष ऋण प्राप्त करने वाले समस्त किसान के के.सी.सी (डी.एम.आर) खाता में नवीनीकरण कर नगद ऋण एवं खाद बीज प्रदान करें।