भीषण गर्मी व तपति दोपहरी मे प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी का धुंवाधार जनसम्पर्क जारी

भीषण गर्मी व तपति दोपहरी मे प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी का धुंवाधार जनसम्पर्क जारी
कुंडा – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी भीषण गर्मी व तपति दोपहरी मे भी धुंवाधार जनसम्पर्क कर कांग्रेस जनों एवं भूपेश बघेल सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के लाभार्थियों से रूबरू मिल रहे हैँ।विदित हो कि श्री तिवारी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े जनाधार वाले नेता हैँ और श्री तिवारी का नाम 2008,2013 एवं 2018 के विधानसभा चुनाव मे इनका नाम अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के केंद्रीय चुनाव समिति तक जाता रहा है,परन्तु किसी समीकरण के तहत श्री तिवारी को कॉंग्रेस पार्टी का टिकट भले न मिल पाया परन्तु सक्रियता व जनसम्पर्क उन्होंने कभी कम नहीं किया।
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र कि गिनती प्रदेश के सबसे बड़े विधानसभा के रूप मे होती है और इस विधानसभा क्षेत्र कि संरचना पंडरिया,कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा ब्लॉक के गाँवों को मिलाकर हुआ है।कुल 393 मतदान केंद्र तथा 454 गांव इस विधानसभा क्षेत्र मे आता है,इसमे 250 मतदान केंद्र अकेले पंडरिया ब्लॉक के अंतर्गत आता है जहाँ श्री तिवारी 1994 से 1999 तक जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप मे काम किये हैँ,यही नहीं 1996 से 2003 तक पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे,इससिंह,,,ण पंडरिया ब्लॉक के लगभग सभी गाँवो मे उनके समर्थकों कि संख्या सर्वाधिक है।इसी सन्दर्भ मे श्री तिवारी ने दामापुर जोन और कवर्धा ब्लॉक के धौराबंध सेक्टर मे कांग्रेसजनों की बैठक लेकर भूपेश सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सन्दर्भ मे फीड बेक लिये और परिणाम बेहद उत्साहजनक रहा है,दामापुर जोन के वरिष्ठ कांग्रेसजन स्थानीय विधायक के रुख से नाराज जरूर है पर भूपेश सरकार के कामकाज से बेहद उत्साहित हैँ।स्थानीय कांग्रेसियों ने क्षेत्र मे चल रहे जुआ, सट्टा और अवैध शराब बिकी की शिकायत भी किये।इन सबके बावजूद क्षेत्र मे श्री तिवारी के ताबड़तोड़ दौरे से कांग्रेसजनों मे जबरदस्त उत्साह का माहौल बना है।सैहामालगी सेक्टर,दामापुर सेक्टर तथा शुक्लीगोविंद सेक्टर और कवर्धा ब्लॉक के धौराबंध सेक्टर की बैठक मे श्री तिवारी ने संगठन के प्रमुख पदाधिकारी तथा प्रशासन के अधिकारियों का एक संयुक्त बैठक कराने का आश्वाशन दिये ताकि जन हित के मुद्दे लेकर संगठन का कोई पदाधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों से बात करे तो कोई गतिरोध की स्थिति निर्मित न होने पाये और जनहित के काम आसानी से हो सके।
श्री तिवारी के जनसम्पर्क बैठक के दरम्यान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा के अध्यक्ष श्री उत्तरा दिवाकर,जोन अध्यक्ष श्री सुखचंद जी,सेक्टर अध्यक्ष गणो मे श्री होरी सिंगरोल,नूमन टाइगर जी,श्री शिव कुमार चौहान,हेमंत जी सिंगरोल,डोंडावाले श्री सुरेंद्र वैष्णव,डोंगरिया खुर्द के दाऊ श्री देवेंद्र वैष्णव,कवर्धा के पूर्व मंडी अध्यक्ष व मालगुजार श्री हरेंद्र चंद्राकर,धौराबंध सरपंच श्री रमेश बौद्ध,दाऊ श्री रामेश्वर गबेल,दाऊ श्री रोहित गबेल,श्री रामु चंद्राकर,श्री साधेलाल अनंत,श्री पालन सिंह, दिलिप चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत के सरपंच गण,सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष गण,सभी सेक्टर के प्रमुख पदाधिकारी सहित कांग्रेसजन बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।