प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी स्व.श्री जयराम चन्द्राकर जी के शोक संतप्त परिजनों से किए भेंट-मुलाक़ात।

प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी स्व.श्री जयराम चन्द्राकर जी के शोक संतप्त परिजनों से किए भेंट-मुलाक़ात

नगर पंचायत पंडरिया में विराजित माँ महामाया के दरबार में पहुँचकर मत्था टेके व क्षेत्रवासियों की सुख-शांति समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना किए
कुंडा/पंडरिया:-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी 27 मार्च दिन सोमवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के एकदिवसीय दौरे पर रहे इस एकदिवसीय दौरा कार्यक्रम एवं जनसम्पर्क व भेंट-मुलाक़ात के दरम्यान कुंडा क्षेत्र के ग्राम बोड़तरा कला में उनका आगमन सायंकाल 6 बजे हुआ जहां वे बोड़तरा कला के मालगुजार एवं क्षेत्र के लब्धप्रतिष्ठित व्यक्ति स्व.श्री जयराम चन्द्राकर जी के निज निवास पर पहुँचे जहां वे चन्द्राकर निवास में पहुँचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट-मुलाक़ात किए।

व स्व.चन्द्राकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए व शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सभी लोगों को ढांढ़स बंधाया व दुःख की इस घड़ी में श्री तिवारी ईश्वर से कामना किए की मृतात्मा को भगवान अपने श्रीचरणों में स्थान दे व मृतात्मा को शांति व मोक्ष प्रदान करें व शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी शोक सवेंदना प्रकट की औऱ उन्हें सांत्वना दी दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किए श्री तिवारी ने उपस्थित लोगों से चर्चा के दरम्यान कहा कि चन्द्राकर समाज एवं परिवार से मेरा पूर्व से ही निकटतम व घनिष्ठतम सम्बंध एवं गहरा नाता रहा है मेरा शुरू से ही समाज के लोगों से काफ़ी लगाव एवं झुकाव रहा है मैं प्रत्येक कार्यक्रम में अपने परिवार के लोगों के दुःख सुख के कार्यक्रम एवं आयोजन में निरंतर बरसों से शामिल होते हुए चले आ रहा हूँ व भविष्य में शामिल होते रहूंगा चूंकि समाज से मैं बचपन से ही जुड़ा हुआ हूं श्री चन्द्राकर से जब मैं 1994 से 1999 के मध्य जनपद अध्यक्ष रहा हूँ तब से लेकर उनसे मेरा आत्मिय सम्बंध रहा है श्री चन्द्राकर के आकस्मिक निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है।

जिसकी भरपाई नही की जा सकती उनका इस लोक से चले जाने से मुझे व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है श्री चन्द्राकर व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे व प्रतिभावान व्यक्ति थे वे सभी लोगों को साथ में लेकर चलते थे।
श्री तिवारी ने आगे कहा कि श्री चन्द्राकर के निधन को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया इस दौरान पारिवारिक लोग,सामाजिक लोग उपस्थित रहे सभी लोगों से भेंट-मुलाक़ात कर पारिवारिक, सामाजिक एवं समयसमयिक चर्चा किए व उपस्थित लोगों का कुशलक्षेम जाना व सभी व्यक्तियों से भेंट-मुलाक़ात कर विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए उपस्थित लोगों ने श्री तिवारी को अपने मध्य पाकर काफ़ी उत्साहित व प्रसन्न हुए काफ़ी समय व्यतीत करने पश्चात श्री तिवारी अपने अगले कार्यक्रम के लिए वहां से रवाना हुए।
दौरा कार्यक्रम एवं जनसम्पर्क अभियान के अगली कढ़ी पर श्री तिवारी का आगमन ग्राम पंचायत महली में सरपंच प्रतिनिधि श्री रघुराई चन्द्राकर के निज निवास पर हुआ जहां श्री तिवारी का आत्मीयता एवं गर्मजोशी से स्वागत सत्कार हुआ इस दौरान श्री तिवारी,चंद्राकर जी के परिवार के लोगों से व आसपास से आये हुए लोगों से मिलकर चर्चा किए सभी लोगों का हालचाल जाना श्री चन्द्राकर के निवेदन पर उनके निज निवास पर रुककर अल्प समय मे चाय एवं स्वल्पाहार लिए।
दौरा कार्यक्रम एवं भेंट-मुलाक़ात व जनसम्पर्क अभियान के अगले पड़ाव पर श्री तिवारी का आगमन नगर पंचायत पंडरिया में हुआ पंडरिया नगर में विराजित माता महामाया मंदिर में नवरात्रि के इस पावन पर्व पर श्री तिवारी माँ महामाया के चरणों में मत्था टेका व पूजन अर्चन किए व ज्योति कलश दर्शन कर क्षेत्रवासियों, विधानसभावासियों के सुख शांति समृद्धि एवं ख़ुशहाली के लिए कामना किए उन्होंने नगरवासियों व विधानसभावासियों को चैत्र नवरात्रि औऱ हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं भी दिए इस अवसर पर श्री तिवारी जी के साथ विजय चन्द्राकर बोड़तरा, राजकुमार चन्द्राकर केशली,अशोक चन्द्राकर भैसबोड, द्वारिका साहू बोड़तरा, संतोष चन्द्राकर भैसबोड, राधेलाल चन्द्राकर बोड़तरा, फुलेश्वरी/विजय चन्द्राकर सरपंच बोड़तरा, होलीलाल चन्द्राकर पूर्व सरपंच बोड़तरा, सुरेश चन्द्राकर बोड़तरा, मन्नू चन्द्राकर बोड़तरा, सुरेश चन्द्राकर बोड़तरा, अक़बर खान सहसपुर, अशोक कश्यप वरिष्ठ कांग्रेस नेता महली, चन्द्रभान सिंह ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पंडरिया, अधिवक्ता अवनीश कश्यप जी महली,रघुराई चन्द्राकर सरपंच महली,रामुलाल चन्द्राकर महली, सुरेंद्र दुबे सूरजपुरा कला, भतृहरि सिंह परिहार पंडरिया, परमेश्वर चन्द्राकर महली, भीष्म चन्द्राकर महली,सहित क्षेत्र के देवतुल्य जनता, आसपास से आये हुए ग्रामीणजन,जनप्रतिनिधिगण, सरपंच, जनपद सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यगण, भक्तगण,श्रद्धालुओं सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




