ChhattisgarhKabirdham

प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी सभी प्रकार के आयोजनों में हो रहे हैं प्रमुखता से शामिल..व  धुआंधार जनसम्पर्क अभियान जारी

प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी सभी प्रकार के आयोजनों में हो रहे हैं प्रमुखता से शामिल..व धुआंधार जनसम्पर्क अभियान जारी

AP न्यूज़ पंडरिया

प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में शुरू किया धुआंधार जनसम्पर्क अभियान

निरंतर सघन दौरे के दरम्यान कर रहे हैं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट-वार्ता

:छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान महामंत्री पूर्व जनपद अध्यक्ष पंडरिया एवं जांजगीर-चांपा जिले के संगठन प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी का कल पंडरिया विधानसभा क्षेत्र का दौरा हुआ श्री तिवारी लगातार पंडरिया विधानसभा में सक्रिय होकर कर रहे हैं धुंआधार जनसम्पर्क कर रहे हैं कांग्रेसजनों से भेंट-मुलाकात दिनांक 4 दिसम्बर रविवार को जनसम्पर्क एवं दौरा अभियान के तहत प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी का विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कुंडा में आगमन हुआ जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका बड़ी ही गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया स्वागत कर उनका कुशलक्षेम जाना इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा श्री उत्तर चन्द्राकर, श्री बलदाऊ रजक,रामु चन्द्राकर पीलाराम यादव पहाड़ी राम यादवसहित पार्टी के तमाम लोग उपस्थित रहे।

ततपश्चात श्री तिवारी अपने निर्धारित जनसम्पर्क एवं दौरा अभियान व भेंट मुलाकात के अगले पड़ाव पर ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में आगमन हुआ जहां श्री रमाशंकर चन्द्राकर के दोनों पुत्र विक्की चन्द्राकर एवं उनके भाई के निज निवास स्थान पर आयोजित षष्ठी एवं नामकरण के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां परिवार एवं समाजिक लोगो से मेलमिलाप कर सभी लोगों का हालचाल जाना जन्मजात बालकों को अपना आशीर्वाद दिए आए हुए लोगों से सामाजिक, राजनीतिक, पारिवारिक, समयसामयिक चर्चा कर मौजूदा स्थिति के विषय को जाना जहां कांग्रेस पार्टी के तमाम साथियों सहित जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।जनसम्पर्क एवम दौरे के अगली कढ़ी में श्री तिवारी का आगमन ग्राम पंचायत कुम्हि में हुआ जहां शत्रुहन चन्द्रवंशी जी के निज निवास में बैठकर पार्टी के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों से विभिन्न प्रकार के समस्याओं से रूबरू हुए व सभी लोगों का कुशलक्षेम जाना क्षेत्रीय समस्याओं के विषय पर सार्थक चर्चा किए व उपस्थित लोगों से पारिवारिक, सामाजिक एवं समयसामयिक चर्चा कर क्षेत्र के देवतुल्य जनता से मुलाक़ात किए व मौजूदा हालात के परिपेक्ष्य पर चर्चा किए व भुपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय को बताया वहां पर पार्टी के जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ता, व पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही।

ततपश्चात श्री तिवारी ग्राम पंचायत धोबघट्टी रवाना हुए वहां स्व.वीरेन्द्र चन्द्राकर के वार्षिक श्राद्ध के स्मृति में आयोजित भागवत पाठ का आयोजन आयोजित किया गया था जहां श्री तिवारी पूजा अर्चना कर परिवार के लोगों से भेंट मुलाकात किए सभी लोगो का हालचाल जाना व विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए वहां ग्रामीणों के अलावा वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों सहित पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं सहित तमाम लोग मौजूद रहे सामाजिक लोगों से मेलमिलाप कर कुशलक्षेम जाना।

तिवारी अपने कांग्रेस परिवार एवं क्षेत्र के देवतुल्य जनता के मध्य हर सुख दुख में बड़ी ही आसानी से शामिल होते चले आ रहे हैं तिवारी जी अपने जनसम्पर्क एवं दौरे कार्यक्रम के अगले कढ़ी में ग्राम पड़की पहुचे जहां वरिष्ठ कांग्रेस जनों से भेंट कर माता शाकम्भरी का दर्शन कर पूजा अर्चना किए व माता से आशीर्वाद लिए पार्टी के लोगों से भेंट वार्ता कर बताया कि छतीसगढ़ की भुपेश बघेल की सरकार राज्य में सभी जाति, वर्ग, समुदाय और लिंग के व्यक्तियों के हितों एवं सवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रही है सामाजिक सद्भाव और समरसता को आगे बढ़ाना राज्य सरकार की नीति हैं सरकार किसानों,गरीबो, आदिवासियों,मजदूरों,युवाओं के लिए काम कर रही है छतीसगढ़ में उद्यम, रोजगार, औऱ अर्थव्यवस्था की स्थिति अब औऱ अधिक बेहतर होने लगी है सरकार अंतिम पंक्ति के लोगों तक विकास कर रही है इस दौरान श्री तिवारी के साथ किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोहर चंद्राकर,डॉक्टर महेन्द्र निर्मलकर,शत्रुहन चंद्रवंशी, पोखराज चंद्रवंशी,पालन चंद्रवंशी,रवि ठाकुर,सनत चंद्राकर,अघनु पटेल,बाबा साहू,अजीत चंद्रवंशी,अश्वनी चंद्रवंशी,भारत चंद्रवंशी,कुसुवा चंद्राकर ,उत्तर चंद्राकर,बलदाऊ रजक जीतेन्द्र चंद्राकर सहित विभिन्न समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page