रणवीरपुर में होगा बड़ा राजनैतिक आयोजन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अर्जुन तिवारी आज लेंगे बैठक

रणवीरपुर में होगा बड़ा राजनैतिक आयोजन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अर्जुन तिवारी आज लेंगे बैठक
पंडरिया/रणवीरपुर – पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रणवीरपुर (सहसपुर लोहारा) में एक बड़े राजनैतिक सम्मेलन किया जाना है, इस आयोजन की तैयारी व रुपरेखा तय करने के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी बुधवार दिनांक 21 जून को शाम 4 बजे रणवीरपुर मे वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे।
ज्ञात हो की ग्राम रणवीरपुर मे होने वाले इस राजनैतिक सम्मेलन मे शामिल होने के लिये छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री सरगुजा महराज टी.एस.सिंहदेव, परिवहन वन आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल का सहमति मिल चुका है। इसके अलावा स्थानीय कांग्रेसजनों से राय मशविरा करके अन्य अतिथियों का नाम तय करके सम्मेलन मे शामिल होने उन्हे आमंत्रित किया जायेगा।
कार्यक्रम 27 जून को होना तय हुआ है, पर कार्यक्रम का स्वरूप क्या होना चाहिये यह बैठक मे आम सहमति से तय होगा।